दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बेहद खुशखबरी है. मेट्रो की यात्रा करने वाले यात्री बाइक भी बुक कर सकते हैं. फिलहाल में ये सुविधा 12 मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई है. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी. यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम' एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है, जिसमें महिला यात्रियों के लिए समर्पित बाइक टैक्सी भी शामिल है. दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप, DMRC मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से ही अपनी बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें कई ऐप के बीच चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी. यात्रियों के लिए इस नवीनतम सुविधा/सुविधा को आज DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने औपचारिक रूप से लॉन्च किया,
देखें ट्वीट
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है
इस बाइक टैक्सी को लॉन्च करते हुए दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है. इसलिए डीएमआरसी ने दो तरह की बाइक टैक्सी लॉन्च की है. पहली SHERYDS जो सिर्फ महिलाओं के लिए, दूसरी RYDR ये बाइक टैक्सी सभी के लिए है. बता दें कि ये सभी बाइक टैक्सी इलेक्ट्रिक बाइक होंगी. जिससे दिल्ली के प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा. SHERYDS बाइक टैक्सी की चालक भी महिला होंगी. जिससे महिलाएं बिना किसी हिचक के अपना सफऱ पूरा कर सकें.
SHERYDS में GPS ट्रैकिंग के साथ अन्य फीचर्स
SHERYDS महिला को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाता है. इसमें सभी तरह के फीचर्स को ध्यान में रखा गया है. SHERYDS में GPS ट्रैकिंग और सस्ती दरें जैसी कई विशेषताएं हैं, जो इसे महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और किफायती विकल्प बनाती हैं.
कितना है किराया?
RYDR की न्यूनतम किराया 10 रुपये है. पहले 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर और उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज किए जाएंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम' ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है.
बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी.