दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर

Rajasthan New CM : एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपकर BJP ने चौंकाया है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के नए सीएम होंगे भजन लाल शर्मा
जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक हैं दीया कुमारी
प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद बीजेपी ने राजस्थान में भी नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपकर चौंकाया है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दीया कुमारी सिंह और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम (Rajasthan Deputy CM) बनाया गया है. वहीं, वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर (Rajasthan Speaker) का पद दिया गया है.

दीया कुमारी सिंह कौन हैं?
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी सिंह स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा. साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं. दीया सिंह ने साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव भी जीता. बीजेपी ने इस साल दीया कुमारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. उन्होंने इस सीट से भारी मतों से जीत हासिल की.

दीया कुमारी ने अपने सबसे निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से मात दी थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दीया कुमारी को 158516 वोट मिले थे. दीया कुमारी सिंह को वसुंधरा राजे सिंधिया का विकल्प माना जा रहा था. हालांकि, अब पार्टी ने उन्हें राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है.
 

Advertisement

कौन हैं प्रेमचंद बैरवा?
प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास की विधानसभा सीट ‘दूदू' से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. बैरवा ने नागर को 35743 वोटों के अंतर से हराया. विधानसभा चुनाव में बैरवा को 116561 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे बाबूलाल नागर को 80818 मत ही मिले. बैरवा इससे पहले 2014 में भी चुनाव जीत चुके हैं.

Advertisement

बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित कर बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण पेश किया है. बैरवा या बेरवा राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और दिल्ली में रहने वाली अनुसूचित जाति है. सीएम के पद पर ब्राह्मण, डिप्टी सीएम के पद पर पूर्व राजघराने की दीया कुमारी और एक अनुसूचित जाति के चेहरे को पेश कर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है.

Advertisement

कौन हैं वासुदेव देवनानी?
राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के महेंद्र सिंह को भारी मतों से हराया था. देवनानी को 57,895 वोट मिले थे. जबकि महेंद्र सिंह को 53,251 वोट. इस सीट से वासुदेव देवनानी पहले भी विधायक रहे हैं. 2018 के चुनाव में देवनानी ने इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को हराया था.

Advertisement

वासुदेव देवनानी मूल रूप से अजमेर के हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली है. इसके बाद वो एकेडमिक करियर में आगे बढ़े और उदयपुर के विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीन बने. 

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं भजनलाल शर्मा, जिन्हें चुना गया राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

BJP ने फिर चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान

"चौतरफा विकास करेंगे..." : राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा ने जनता से किया वादा