दिल्ली: दिवाली के दिन फायर बिग्रेड के पास इमरजेंसी कॉल्स की रही भरमार, टूट गए सारे रिकॉर्ड

दिवाली के मौके पर इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में मदद के लिए कॉल नहीं आयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

इस साल दिवाली (Diwali) में देश की राजधानी दिल्ली में जबर्दश्त उत्साह देखने को मिला. लोगों में उत्साह चरम पर था हालांकि कई जगहों पर कई छोटी मोटी घटनाओं के कारण परेशानी भी हुई.  हालांकि कोई बड़ी घटना राष्ट्रीय राजधानी में नहीं हुई. फायर बिग्रेड की तरफ से दिए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बीच 310 इमरजेंसी कॉल आए. ये अब तक का रिकॉर्ड है इससे पहले कभी भी दिवाली के मौके पर इतने इमरजेंसी कॉल या मदद के लिए फोन नहीं आए थे. 

किस वर्ष आए कितने फायर कॉल?

सालकॉल की संख्या
2024318
2023208
2022201
2021152
2020205
2019245
2018271
2017204
2016243
2015290

दिल्ली में अपराधियों ने दिवाली के दिन 2 की हत्या की
दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार को दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका बेटा घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ.

अधिकारी ने बताया, ‘‘रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.'' प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे. सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं.

ये भी पढ़ें-:

दिवाली की सुबह 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली, कई जगह AQI खतरनाक स्तर पर, जान लें आपने इलाके का हाल

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article