Famous Photograph: तब राजभवन में फौरन जमीन पर बैठ गए थे दिलीप कुमार और राजकपूर, साथ में थे कई फिल्मी सितारे

Dilip Kumar dies at 98: सुपरस्टार दिलीप कुमार घुटनों के बल बैठे हैं, जबकि उनके बगल में राजकपूर जमीन पर बेठे हैं. इस तस्वीर में इंदिरा गांधी के पीछे दोनों तरफ लता मंगेशकर और आशा भोंसले खड़ी हैं. तस्वीर में अभिनेता बिनोद खन्ना, धर्मेंद्र फिरोज खान, मनोज कुमार, अभिनेत्री सायरा बानो भी दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Famous Photograph: इस तस्वीर में इंदिरा गांधी के पीछे दोनों तरफ लता मंगेशकर और आशा भोंसले खड़ी हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari)  ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अपनी पीढ़ी का 'महानायक' बताया है. एक शोक संदेश में कोश्यारी ने कहा, "दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार थे. उन्होंने भारतीय फिल्मों के स्वर्ण युग का प्रतिनिधित्व किया. मैं उनकी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से इतना प्रभावित हुआ था कि मैंने फिल्म को लगातार दो बार देखा था. दुर्भाग्य से, मैंने उसके बाद कोई फिल्म नहीं देखी और मुगल-ए-आजम मेरी देखी पहली और आखिरी फिल्म बनी रही."

अपने शोक संदेश में गवर्नर कोश्यारी ने कहा, "भारतीय फिल्म उद्योग निस्संदेह दुनिया में सबसे लोकप्रिय है. इस सफलता का श्रेय दिलीप कुमार जैसे फिल्मी सितारों को जितना जाता है, उतना ही महान फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, गीतकारों, तकनीशियनों, संगीतकारों, पार्श्व गायकों और अन्य को भी जाता है. दिलीप कुमार एक महानायक थे. उसकी जगह कोई नहीं ले सकता. मेरे लिए वह एक महा नायक थे. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और श्रीमती सायरा बानो और दिलीप कुमार के असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

Dilip Kumar को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस, जानिए एक्टर की जिंदगी की अनसुनी बातें

इस बीच, मुंबई राजभवन में खींची गई एक पुरानी तस्वीर साझा की गई है, जिसमें सुपरस्टार दिलीप कुमार जमीन पर बैठे हैं. यह तस्वीर काफी पुरानी है. तस्वीर में इंदिरा गांधी भी दिखाई दे रही हैं, जो कुर्सी पर बैठी हैं. उनके अलावा सभी कलाकार या तो उनके आसपास खड़े हैं या फिर जमीन पर बैठे हैं.  

सुपरस्टार दिलीप कुमार घुटनों के बल बैठे हैं, जबकि उनके बगल में राजकपूर जमीन पर बेठे हैं. इस तस्वीर में इंदिरा गांधी के पीछे दोनों तरफ लता मंगेशकर और आशा भोंसले खड़ी हैं. तस्वीर में अभिनेता बिनोद खन्ना, धर्मेंद्र फिरोज खान, मनोज कुमार, अभिनेत्री सायरा बानो भी दिख रही हैं.
 

वीडियो- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में हुआ निधन

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी