लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने विपक्ष के नवगठित संगठन I.N.D.I.A पर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वक्ताओं की सूची स्थान क्यों नहीं दिया गया. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा क्या बंगाल से कॉल आया था क्या?
ऐसा माना जा रहा है कि ''बंगाल से कॉल'' से पीएम मोदी का तात्पर्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से था. दरअसल अधीर रंजन चौधरी बंगाल कांग्रेस के प्रमुख भी हैं. वे चिटफंड घोटाले से लेकर राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस सरकार की अक्सर आलोचना करते रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में I.N.D.I.A को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि ये गठबंधन सुविधा का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की फितरत में ही अविश्वास है. वो हर चीज पर सरकार पर अविश्वास करता है. अपने संबोधन में PM मोदी ने ये भी कहा है कि देश की जनता में कांग्रेस के लिए अविश्वास है तभी तो तमाम प्रदेशों में वो कई दशकों से सरकार में वापस नहीं आई है.
"क्या बंगाल से कॉल आने पर अधीर रंजन को बोलने नहीं दिया?" पीएम का विपक्ष पर कटाक्ष
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने विपक्ष के नवगठित संगठन I.N.D.I.A पर कटाक्ष किया.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
Topics mentioned in this article