जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग निष्पक्ष, वरना.... धर्मेंद्र प्रधान का राहुल के आरोपों पर पलटवार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, 'वोट चोरी के नाम से शुरू हुआ कांग्रेसी शिगूफा आए दिन भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाता है. SC, ST और OBC के नाम पर अपने तुष्टिकरण की दुकानदारी कांग्रेसी सरीखे दल चला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग की निष्पक्षता को केवल अपनी जीत तक सीमित मानती है.
  • उन्होंने कांग्रेस पर SC, ST और OBC के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया.
  • प्रधान ने कहा कि कांग्रेस की पिछड़ा विरोधी नीतियों के कारण उसे लगातार चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संसद को बाधित करने का हर रोज नया बहाना लेकर आ रहा विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहा है.

कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नजर में चुनाव व चुनाव आयोग की निष्पक्षता तभी तक है, जब तक कांग्रेस की चुनावों में जीत होती है. जब कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीती तो चुनाव आयोग और लोकतंत्र सुरक्षित थे, वहीं जब महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया तो, यहां चुनाव आयोग की कार्यशैली ठीक नहीं थी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, 'वोट चोरी के नाम से शुरू हुआ कांग्रेसी शिगूफा आए दिन भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाता है. SC, ST और OBC के नाम पर अपने तुष्टिकरण की दुकानदारी कांग्रेसी सरीखे दल चला रहे हैं. बार-बार अनेक राज्यों के चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद ये लोग जनादेश को अपमानित कर रहे हैं.'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि 'वोट चोरी' की डफली बजाने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि उनकी तेलंगाना और कर्नाटक सरकारों ने हाल ही में SC, ST और OBC के हकों को छीनने का काम किया था. पिछड़े वर्गों के हकों को दशकों तक सत्ता में रहते हुए कुचलने वालों को देश के पिछड़े वर्ग की चिंता रत्ती भर भी नहीं है, बल्कि अपने खास वोटबैंक की चिंता में 'वोट चोरी' का राग अलापा जा रहा है. लेकिन, देश की जागरूक जनता कांग्रेस जैसे पिछड़ा विरोधी दलों की सच्चाई को बखूबी पहचान चुकी है, जिसका परिणाम कांग्रेस की हर चुनाव में करारी हार है.
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: Pakistan ने सलमान खान को आतंकी घोषित किया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article