नवंबर में धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, 32 देशों की 80 फिल्में दिखाई जाएंगी

फिल्म उत्सव का आयोजन तीन से छह नवंबर तक तिब्बेतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस में किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नवंबर के पहले सप्ताह में होगा.
धर्मशाला:

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (Dharamsala International Film Festival) के 11वें संस्करण में 32 देशों की 80 फिल्में दिखायी जाएंगी जिनमें 21 फीचर फिल्म, 16 फीचर डॉक्यूमेंटरी और 43 लघु फिल्में हैं. उत्सव का आयोजन तीन से छह नवंबर तक ‘तिब्बेतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस (TIPA)' में किया जाएगा.

उत्सव के मुख्य आकर्षण में कान ज्यूरी पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड' का भारतीय प्रीमियर होगा जिसे सइम सादिक ने बनाया है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य विक्रम सेनगुप्ता की तीसरी बांग्ला फीचर फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता', पार्थ सौरभ की पहली फिल्म ‘पोखर के दूनु पार', रिंटू थॉमस और सुष्मिता सेन की ‘राइटिंग विद फायर' और अजीतपाल सिंह की ‘फायर इन द माउंटेंस' का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

इनके अलावा... शौनक सेन की कान फिल्म उत्सव गोल्डन आई अवार्ड विजेता फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स', रितेश शर्मा की ‘झीनी बीनी चदरिया' और इरफाना मजूमदार की ‘शंकर्स फेयरीज' भी आकर्षण का केन्द्र होंगी.

जो लोग उत्सव में भाग लेने धर्मशाला नहीं जा सकते हैं उनके लिए अच्छी खबर यह है कि सात से 13 नवंबर के बीच डीआईएफएफ का डिजिटल संस्करण उपलब्ध होगा.

दलाई लामा दो साल बाद धर्मशाला में पहली बार सार्वजनिक रूप से आए नजर

Featured Video Of The Day
Karnataka के विजयपुरा में दिनदहाड़े SBI बैंक में डकैती | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail