धानुका एग्रीटेक का कृषि रसायन में शोध के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय के साथ समझौता

प्रमुख कृषि रसायन फर्म धानुका एग्रीटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तराखंड स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एमओयू फसल सुरक्षा रसायनों पर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

प्रमुख कृषि रसायन फर्म धानुका एग्रीटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तराखंड स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एमओयू फसल सुरक्षा रसायनों पर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए किया गया. बयान में कहा गया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रयोग केंद्र के निदेशक अजीत सिंह नैन और धानुका एग्रीटेक की ओर से उपाध्यक्ष (आरएंडडी) अजीत सिंह तोमर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

धानुका एग्रीटेक समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने कहा कि एमओयू के तहत धानुका एग्रीटेक कार्यक्रम को प्रायोजित करेगी और परास्नातक छात्रों को छात्रवृत्ति देगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Gangsters में वाॅर, कौन 'गद्दार'? | Bharat Ki Baat Batata Hoon