अब फ्लाइट्स में देरी पर पैसेंजर्स को WhatsApp या SMS करेंगी एयरलाइंस, DGCA ने जारी किए निर्देश

DGCA ने कहा कि कोहरे के मौसम या प्रतिकूल मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ऐसी उड़ानों को समय पहले ही रद्द कर सकती हैं, जिनके लेट होने की आशंका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं.
नई दिल्ली:

घने कोहरे के कारण दिल्ली से कई फ्लाइट की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. कई फ्लाइट 10 से 12 घंटे लेट चल रही है, तो कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा है. ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाइट के लेट होने पर सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया. ऐसे में एविएशन रेगुलेटरी DGCA ने एयरलाइनों के लिए निर्देश (SOP) जारी किए हैं. फ्लाइट्स की देरी के संबंध में यात्रियों को WhatsApp, SMS या E-Mail के जरिए भी जानकारी दी जाएगी.

ये SOP, DGCA डायरेक्टर अमित गुप्ता की ओर से जारी की गई है. DGCA ने कहा कि कोहरे के मौसम या प्रतिकूल मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ऐसी उड़ानों को समय पहले ही रद्द कर सकती हैं, जिनके लेट होने की आशंका है. इसके अलावा इस तरह की स्थिति के कारण 3 घंटे की अवधि से अधिक की देरी हो तो भी एयरलाइंस, फ्लाइट्स को रद्द कर सकती हैं, ताकि भीड़भाड़ को कम किया जा सके. 

यात्रियों का आरोप- सिर्फ 8 पैसेंजर लेकर उड़ना नहीं चाहती थी फ्लाइट इसलिए 'धोखे' से उतारा; IndiGo ने दी सफाई

Advertisement

DGCA ने जारी किए ये निर्देश:-

- डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सभी एयरलाइन से एयरपोर्ट पर स्टाफ को संवेदनशील बनाने को कहा.
-DGCA ने कहा कि एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों को उड़ान में देरी के संबंध में पहले से जानकारी दें. 
-एयरलाइंस को अपनी उड़ानों की देरी के संबंध में सटीक Real Time की जानकारी शेयर करनी होगी. 
-फ्लाइट में देरी, कैंसिल होने की जानकारी प्रभावित यात्रियों को SMS/WhatsApp और E-Mail के जरिए एडवांस में देनी होगी.
-एयरपोर्ट पर एयरलाइन स्टाफ को ठीक तरीके से कम्यूनिकेट करने और उड़ान में देरी के बारे में यात्रियों को गंभीरता के साथ सही वजह बताना जरूरी है.
-निर्देश में कहा गया है कि, सभी एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से उपरोक्त SOP का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. 

हवाई जहाजों के GPS सिग्‍नल हो रहे गायब, मिडिल-ईस्‍ट के आसमान में कई घटनाएं, DGCA का ‘अलर्ट'

दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट
कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं. 84 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई. 10 फ्लाइट के रूट बदलकर जयपुर, गोवा डाइवर्ट किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर एयरलाइन कंपनी से उनकी फ्लाइट के बारे लगातार अपडेट लेते रहने का कहा है. इधर, दिल्ली आने वालीं 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं. राजधानी में आज से स्कूल फिर खुले, लेकिन इनका समय सुबह 9 बजे रखा गया है.

Advertisement

घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलटी; 110 से ज्यादा फ्लाइट्स और 25 ट्रेनें प्रभावित

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article