उद्धव ने खुद कहा है कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता : फडणवीस का तंज

ठाकरे ने महाराष्ट्र के बजट को 'आश्वासनों की झड़ी' और 'झूठी कहानी' करार दिया था और कहा था कि यह समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का दिखावा करता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नागपुर:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बजट की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि ठाकरे ने खुद यह स्वीकार किया था कि उन्हें बजट नहीं समझ आता है.

फडणवीस ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया 2024-25 का बजट विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए प्रसन्नता लेकर आया है.

ठाकरे ने महाराष्ट्र के बजट को 'आश्वासनों की झड़ी' और 'झूठी कहानी' करार दिया था और कहा था कि यह समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का दिखावा करता है.

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ''ठाकरे ने पहले भी कहा था और वह भी मंच पर कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता. जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है.''

Featured Video Of The Day
Ladli Behna Yojana: गरीब महिलाओं को योजना के तहत 1500 रुपए हर महीने मिलेगा भत्ता | Maharashtra