BJP ने महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

बीजेपी द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सबसे कम सीटें मिली हैं. वहीं एकनाथ शिंदे गुट को कांग्रेस से भी ज्यादा सीटें मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बुरी हार पर तंज कसा है. उन्होंने शिव सेना को शिल्लक सेना यानि बची हुई सेना करार दिया. फडणवीस ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिला है.

दरअसल महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने ट्वीट कर दावा किया है कि ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी को 274, शिवसेना शिंदे गुट को  41, उद्धव ठाकरे गुट को 12, कांग्रेस को 37 तो वहीं एनसीपी को 62 जगहों पर जीत मिली है.

बीजेपी द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सबसे कम सीटें मिली हैं. वहीं एकनाथ शिंदे गुट को कांग्रेस से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. हालांकि बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव, पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा जाता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Defence Summit: IAF ने कैसे तबाह की Pakistan की हवाई रक्षा? Operation Sindoor की पूरी कहानी