महाराष्ट्र चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई

Devendra Fadnavis' Security Increased:  महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होनी है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को लेकर पुलिस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती. पढ़िए रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई
Naharashtra Assembly Elections 2024: देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में 12 जवानों को तैनात किया गया है.

Devendra Fadnavis' Security Increased:  महाराष्ट्र चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में 'फोर्स वन' के 12 जवान तैनात किए गए हैं. राज्य गृह विभाग के वरिष्ठ सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने एक के बाद एक दो अलर्ट जारी किए थे. इनमें बताया गया कि देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को लेकर खतरा है.

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के पास आई कुछ जानकारियों से पता चला कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की जान को 'अल्ट्रा फोर्सेज' से खतरा है और उनके खिलाफ साजिश रची गई है.

यह जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य एजेंसियों को दी. परिणामस्वरूप, राज्य का पुलिस बल सतर्क हो गया और उसने तुरंत उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सुरक्षा की गहन समीक्षा की और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इन जवानों को देवेंद्र फडणवीस के मुंबई में उनके सरकारी आवास, नागपुर में आवास के साथ-साथ उनके कार्यक्रम पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है. चुनाव के दौरान इस तरह के अलर्ट से राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया है. दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र में भाजपा का चेहरा हैं. एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर वो कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार को चुनौती दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Noida Porn Racket Case में नए खुलासे! Adult Webcam Studio में Models की A-B-C Category क्या थी?