"एकनाथ शिंदे सरकार गद्दार नहीं, बल्कि..." : देवेंद्र फडणवीस 

फडणवीस ने कहा, ''हमने जो कुछ भी किया है वह नियमों के अनुसार और संविधान का पालन करते हुए किया है. हमारी सरकार गद्दार' नहीं है, बल्कि 'खुद्दार' है " 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फडणवीस ने कहा कि शिंदे सरकार का गठन संवैधानिक मानदंडों और नियमों के अनुसार किया गया. (फाइल)
मुंबई:

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार वैध थी और सत्ता में बनी रहेगी. फडणवीस की इस टिप्‍पणी को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है जिसने इसके पतन की भविष्यवाणी की है. फडणवीस ने कहा कि जून 2022 में सत्ता में आई सरकार का गठन संवैधानिक मानदंडों और नियमों के अनुसार किया गया था. 

नासिक में राज्य भाजपा कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के 16 विधायकों के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) गुट द्वारा दायर अयोग्यता याचिका के संदर्भ में कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट "हमारे" पक्ष में फैसला सुनाएगा. 

उद्धव ठाकरे गुट का नाम लिए बिना भाजपा नेता ने इस आलोचना को गलत ठहराया कि सरकार अवैध थी और कई सदस्यों (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना) को (शीर्ष अदालत द्वारा) अयोग्य घोषित किया जाएगा. 

फडणवीस ने कहा, ''यह संदेश इसलिए फैलाया जा रहा है ताकि शेष बचे 10-15 विधायक (ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के खेमे में) दलबदल न करें. हमने जो कुछ भी किया है वह नियमों के अनुसार और संविधान का पालन करते हुए किया है. हमारी सरकार गद्दार' नहीं है, बल्कि 'खुद्दार' है " 

फडणवीस ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि (2024 के विधानसभा चुनाव में) भारी बहुमत से दोबारा चुनी जाएगी. 

विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत कहते रहे हैं कि राज्य सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती", पीएम मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर कसा तंज
* केंद्र सरकार बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है: PM मोदी
* यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन को क्या पीएम मोदी मना सकते हैं? अमेरिका ने दिया खास संदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron