9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते हैं : अजित पवार की बगावत पर बोलीं सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले ने कहा कि 2019 में जब अजित पवार पहली बार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली अल्पकालिक सरकार का हिस्सा बने थे, तब से अब तक वह पार्टी की जिम्मेदारियों को लेकर काफी परिपक्व हो गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने भाई से कभी लड़ नहीं सकतीं. (फाइल)

मुंबई :

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि राकांपा के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुले ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की विश्वसनीयता में भी और इजाफा होगा.''

सुले ने यह भी कहा कि अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी.

सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं एनसीपी के साथ हूं और शरद पवार एनसीपी का चेहरा हैं. उन्‍होंने कहा कि नई उम्मीद के साथ हम लड़ेंगे, पार्टी को दोबारा बनाएंगे और महाराष्ट्र की जनता की सेवा करेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शरद पवार के नेतृत्व का समर्थन कर रहे हैं. 

उन्‍होंने कहा कि 9 विधायक एक पार्टी नहीं हो सकते हैं. इन 9 विधायकों ने प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और उनके खिलाफ भी पार्टी कार्रवाई करेगी. 

अजित पवार रविवार को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

सुले ने कहा कि 2019 में जब अजित पवार पहली बार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली अल्पकालिक सरकार का हिस्सा बने थे, तब से अब तक वह पार्टी की जिम्मेदारियों को लेकर काफी परिपक्व हो गई हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि पिछले महीने सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना अजित पवार के विद्रोह का कारण बना. 

सुले ने कहा कि वह व्यक्तिगत और पेशेवर संबंधों को आपस में नहीं मिलाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने भाई के साथ कभी नहीं लड़ सकती.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र 'महाभारत' पार्ट-2 : NCP में 'टूट', अजित की बगावत, अब क्या करेंगे शरद पवार? 10 बड़ी बातें
* अजित पवार की BJP को क्यों जरूरत? NCP नेता ने एकनाथ शिंदे को चेताया
* अजित पवार के पाला बदलने के बाद, दोनों ही गुटों के पास क्या है आगे का रास्ता?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article