राधा मोहन दास अग्रवाल के मनाने के बावजूद भाजपा से बागी ईश्वरप्पा लोकसभा चुनाव लड़ने पर अड़े

पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि भाजपा नेता इस भ्रम में हैं कि केवल येदियुरप्पा ही उन्हें निश्चित संख्या में सीट दिलाने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईश्वरप्पा ने कहा कि हमें कर्नाटक में खराब हो रही राजनीति के बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी होगी.
शिवमोगा (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल रविवार को पार्टी से बगावत करने वाले के.एस. ईश्वरप्पा को मनाने पहुंचे, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. ईश्वरप्पा कर्नाटक के शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बड़े बेटे बी.वाई. राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ईश्वरप्पा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

कर्नाटक के प्रभारी ने कहा, “हम एक ही पार्टी के दोस्त हैं. यह हमारी निजी यात्रा थी. मैं उनके परिवार के साथ बैठा. वहां बच्चे थे. हम बच्चों से राजनीति पर बात नहीं करते. परिवार से मिलना मेरे लिए कोई राजनीतिक विषय नहीं है.” बेटे के.ई. कांतेश को टिकट देने से इनकार करने पर ईश्वरप्पा ने रविवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने यहां संवाददाताओं को बताया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्ता में आना चाहिए और पार्टी को बी.एस. येदियुरप्पा और उनके परिवार के नियंत्रण से मुक्त होना चाहिए. मन में यही इरादा लेकर मैं लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं.” ईश्वरप्पा ने कहा कि केंद्रीय स्तर के भाजपा नेता इस भ्रम में हैं कि केवल येदियुरप्पा ही उन्हें निश्चित संख्या में सीट दिलाने में मदद कर सकते हैं.

ईश्वरप्पा ने कहा, “हमें कर्नाटक में खराब हो रही राजनीति के बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी होगी. हम कांग्रेस को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के परिवार द्वारा नियंत्रित पार्टी कहते हैं. मोदी भी इसके लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हैं. अब कर्नाटक में भाजपा कांग्रेस जैसी होती जा रही है.” उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य स्तर के नेता समझेंगे कि मैं विरोध कर रहा हूं. इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बिल BJP का सियासी हठ' Akhilesh Yadav का Full Speech
Topics mentioned in this article