मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ विभागीय होगी, नए DGP संजय पांडे करेंगे जांच

25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास आतंकी साजिश में एपीआई सचिन वाजे के शामिल होने पर परमबीर सिंह की प्रशासकीय क्षमता पर सवाल उठाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी नये डीजीपी संजय पांडे को सौंपी गई है. मालूम हो कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास आतंकी साजिश में एपीआई सचिन वाजे के शामिल होने पर परमबीर सिंह की प्रशासकीय क्षमता पर सवाल उठाया गया है. बता दें कि जॉइंट सीपी क्राइम के विरोध के बावजूद सचिन वाजे की CIU में नियुक्ति और सचिन वाजे की सीधे मुम्बई पुलिस आयुक्त को रिपोर्टिंग, विधानसभा के दौरान एंटीलिया प्रकरण की सही और तुरंत जानकारी देने में गड़बड़ी और कोताही के आरोप हैं.

 मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को मीडिया में लीक कर राज्य सरकार की छवि खराब करना और सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपील, राज्य सरकार को पार्टी बनाना और सीबीआई जांच की मांग कर सेवा नियमों का उलंघन करना जैसे मुद्दों पर परमबीर सिंह की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जांच के आदेश में डीजीपी को किसी को भी बुलाकर बयान लेने का अधिकार भी दिया गया है.

Antilia Case: सीबीआई ने सचिन वाजे और महेश शेट्टी के बयान दर्ज किए

आईपीएस संजय पांडे ने आज ही महाराष्ट्र के डीजीपी पद का कार्यभार संभाला है.  हेमंत नगराले को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के बाद रजनीश सेठ को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. इस बात से नाराज होकर संजय पांडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा था. अब महाराष्ट्र सरकार ने आदेश पारित कर संजय पांडे को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर के तौर पर परमबीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को नियुक्त किया गया था. नगराले ने कार्यभार संभालते ही 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. विवादों से घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) के एक पूर्व सहकर्मी, जिनसे हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की थी, भी उनमें शामिल थे.

Advertisement

एन्टीलिया केस में हुए कई अहम खुलासे, सचिन वज़े के पीछे किसका हाथ, यह अब भी मिस्ट्री...?

असिस्टेंट इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में सचिन वाजे के साथ काम कर चुके हैं. जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, काजी उनमें शामिल हैं. रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार यूनिट में भेजा गया. एक अन्य अधिकारी प्रकाश होवल, जिनसे पूछताछ की गई थी, को मालाबार हिल पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया था.
 

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : अवैध वसूली के आरोप में फंसी महाविकास अघाड़ी सरकार

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?