उत्तर भारत में घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, दो घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं 29 ट्रेनें

उत्तर भारत में घने कोहरे (Heavy Fog) ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है, जिसके कारण दिल्ली (Delhi) की ओर आने वाली ट्रेनें (Train) दो से पांच घंटे देरी से चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घने कोहरे के चलते दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर भारत (North India) के कई भागों में घने कोहरे के कारण दिल्ली (Delhi) की ओर आने वाली कम से कम 29 ट्रेनें (Trains) दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. उत्तर रेलवे के अनुसार लेट चलने वाली ट्रेनों में दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस,मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक देरी के साथ चल रही हैं.

इनके अलावा यागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली - हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, फिरोजपुर-छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जिन ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, वो दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के चलते ट्रेनें लेट हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter
Topics mentioned in this article