दिल्ली में छाया घना कोहरा, कई ट्रेनें हुई लेट, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह कोहरे की चादर छाई रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश की आशंका जताई है, वहीं कोहरे के कारण कई सारी ट्रेन लेट हुईं है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट हुईं हैं. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात साढ़े 12 बजे से देर रात डेढ़ बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह साढ़े सात बजे तक भी दृश्यता 200 मीटर रही. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट 

दिल्ली आने-जाने वाली कुल 26 ट्रेन लेट हुई हैं. जबकि 8  ट्रेन के समय को बदला गया है. 8 में से 4 ट्रेन के समय में अब तक दो बार बदलाव किया गया है.

ट्रेन संख्यानामकितनी देर हुई लेट
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस3 घंटा 42 मिनट लेट
 14005 लिछवी एक्सप्रेस4 घंटा, 24 मिनट लेट
15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस4 घंटे 15 मिनट लेट

12397

महाबोधि एक्सप्रेस4 घंटा 25 मिनट लेट

12273

हावड़ा दूरंतो एक घंटा 44 मिनट लेट

12555  

गोरखधाम एक्सप्रेस2 घंटा 50 मिनट लेट 

14451

श्रम शक्ति एक्सप्रेस3 घंटा 23 मिनट लेट 

12275  

नई दिल्ली हमसफर3 घंटा 13 मिनट लेट

12309  

तेजस राजधानीएक घंटा 49 मिनट लेट

4270

ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

12427 

रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस3 घंटा 40 मिनट लेट

12417  

प्रयागराज एक्सप्रेसएक घंटा 39 मिनट लेट 

22181 

जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस2 घंटे 37 मिनट लेट

 12447  

उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस2 घंटा 42 मिनट लेट
12414  JAT AII एक्सप्रेस10 घंटा लेट

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें- जकरबर्ग ने AI को चोरी से सारी किताबें पढ़वा डालीं ! अमेरिका में केस की तैयारी क्यों कर रहे लेखक

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: CM Yogi ने रामलला के किए दर्शन, मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना
Topics mentioned in this article