कोरोना महामारी के बाद डेंगू का 'डंक', देश में अब तक दर्ज हुए करीब 85 हजार मामले

डेंगू को लेकर देश में 2019 जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं जब देश में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वर्ष 2019 में अक्‍टूबर तक देश में डेंगू के 1 लाख 14 हजार मामले रिपोर्ट हुए थे. इस साल की बात करें तो अब तक  85 हजार मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस साल अब तक देश में डेंगू के कारण 49 मरीजों की मौत हुई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

कोरोना के बाद अब डेंगू के 'डंक' ने देश को परेशान कर रखा है. डेंगू को लेकर देश में 2019 जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं जब देश में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वर्ष 2019 में अक्‍टूबर तक देश में डेंगू के 1 लाख 14 हजार मामले रिपोर्ट हुए थे. इस साल की बात करें तो अब तक  85 हजार मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.  आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश (UP) में अब तक सर्वाधिक डेंगू के मामले दर्ज हुए हैं.यूपी में करीब 13 हजार मामले आए हैं जबकि महाराष्ट्र और पंजाब में करीब 9-9 हजार मामले रिपोर्ट हुए हैं.  राजस्थान और गुजरात में करीब 6-6 हजार, हरियाणा में करीब 2 हजार और देश की  राजधानी दिल्ली में 1200 डेंगू के मामले अब तक सामने आए हैं.इस साल अब तक देश में डेंगू के कारण 49 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 22 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, राजस्थान में 13 और यूपी में 7 मरीजों ने जान गंवाई है. 

तीन वर्षों में देश में डेंगू के मामले (अक्टूबर तक की स्थिति)
2019 : 1 लाख 14 हजार मामले (166 मौत)
2020 : 30 हजार मामले,(56 मौत)
2021 (26 अक्टूबर तक)  : 85 हजार मामले, (49 मौत)

डेंगू से बचाव कैसे करें
-डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है. इसलिए खुद को मच्छरों से बचाने की कोशिश करें.
-बारिश के दिनों में फूल कपड़े पहने और शरीर को कहीं से भी खुला न छोड़ें.
-बरसात में सफाई का ध्यान रखें. घर के आसपास या गलियों के गढ्ढों में बरसात का पानी जमा न होने दें.
-कूलर का पानी बदलते रहें. ऐसा करने मच्छर पनपते नहीं हैं.  
-मच्छरदानी लगाकर सोए, जिससे मच्छर आपसे दूर रहें.  
-छतों पर रखी पानी की टंकियों का पुराना पानी बदल दें, साथ ही सही तरीके से ढंक कर रखें.

Advertisement
महंगाई की मार से आम इंसान परेशान, दीवाली से पहले सस्ता नहीं होगा खाद्य तेल

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में एक तो कड़ाके की ठंड, ऊपर से जबरदस्त बारिश | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article