तुर्किए से सेब आयात पर प्रतिबंध की मांग, एक हजार करोड़ का होता है कारोबार; पाक को समर्थन से आक्रोश

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से तुर्किए से करीब 1 हजार करोड़ के करीब सेब आयात को रोकने की बात कही है. उन्होंने कहा कि " सांप को दूध पिलाने से कोई फायदा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Demand for Turkey Apple Import Ban: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच तुर्किए के सेब इंपोर्ट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने तुर्की द्वारा पाकिस्तान को मदद करने, सैन्य ड्रोन देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने मांग की है कि तुर्किए के रवैए को देखते हुए सेब समेत दूसरी सभी वस्तुओं के (इम्पोर्ट) यानी आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए. सेब इम्पोर्ट से अपने सेब किसानों को 1 हजार करोड़ के करीब का नुक्सान हो रहा है. उन्होंने कहा कि तुर्किए जैसे सांप को दूध पिलाने से कुछ हासिल नहीं होगा.

2023 में भारत ने ऑपरेशन दोस्त चलाकर की थी मदद

शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 2023 में जब तुर्किए में भूकंप आया था, तब भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत सबसे पहले तुर्किए की मदद की. भारत ने NDRF टीमें तुर्किए भेजी. बावजूद इसके जब भारत पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा युद्ध जैसे हालात बने तो तुर्किए ने खुले तौर पर पाकिस्तान की मदद की. ऐसे में तुर्किए के साथ के केंद्र सरकार को सेब आयात इम्पोर्ट सहित सभी व्यापारिक समझौते तोड़ देने चाहिए.

तुर्किए से व्यापारिक समझौते पर पुनर्विचार करने की मांग

राठौर ने कहा कि तुर्किए से हर साल भारत लगभग एक लाख 29 हज़ार 882 मिट्रिक टन सेब का आयात होता है. साथ ही अवैध रूप से अफगानिस्तान रास्ते से अलग सेब आता है. भारत तुर्की से हर साल 822 करोड़ ज्यादा का सेब आयात करता है. इसके अलावा अन्य फल अलग है. कुल मिलाकर 12 बिलियन डॉलर का कारोबार तुर्किए से भारत करता है. इतना ही नहीं भारत से 3.3 लाख पर्यटक सालाना तुर्किए जाते हैं. ऐसे में कुलदीप राठोर ने भारत सरकार से तुर्किए के रवैए को देखते हुए व्यापारिक समझौते पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

Advertisement

तुर्किए से सेब आयात तुरंत रोकने की मांग

वहीं किसान  व बागवान नेता ,हिमाचल फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने भी तुर्किए के भारत के खिलाफ व हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को सैन्य मदद करने को देखते हुए सेब आयात पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने और कहा है कि तुर्किए से सेब आयात होने पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया. ऐसे में तुर्की के सेब आयात पर केंद्र सरकार रोक लगाए.

Advertisement

गौरतलब हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद कई देशों के भारत के समर्थन के बीच तुर्की के भारत विरोधी रैवये पर सवाल उठने लाजमी हैं. इसी के चलते इस मुद्दे पर किसानों बागवानों के साथ-साथ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं और मामला केंद्र के पाले में छोड़ दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- तुर्की के ड्रोन, 36 टारगेट, प्लेन बना रहा ढाल... रात में पूरी तैयारी में था पाक, पर मुंह की खा गया, जानें सेना ने क्या बताया

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya