दिल्ली में हो सकती है पानी की भारी किल्लत,आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी पर लगाए फंड रोकने के आरोप

आतिशी ने आरोप लगाया कि वित्तमंत्री के लिखित आदेश की बाद भी फंड जारी नहीं कर रहे वित्त सचिव. जल बोर्ड के पास सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में जल्द हो सकती है पानी की भारी किल्लत, आतिशी ने जताई आशंका

दिल्ली में जल्द पानी की भारी क़िल्लत हो सकती है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने ये आशंका जताई है.  उन्होंने आरोप लगाया कि चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फंड बंद कर दिए. वित्त मंत्री के लिखित आदेश की बाद भी वित्त सचिव फंड जारी नहीं कर रहे. जल बोर्ड के पास सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं है.  सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना कर दिया है. आने वाले दिनों में कई इलाक़ों में पानी की भारी क़िल्लत, गंदा पानी और सीवर ओवरफ़्लो हो सकता है. ये एक इमरजेंसी जैसे हालात हैं, LG तुरंत हस्तक्षेप करें.

'दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड़ रुपये बकाया है'
आतिशी ने LG को बताया कि दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड़ रुपये बकाया है, जो वित्त विभाग जारी नहीं कर रहा. सूत्रों के मुताबिक- आतिशी ने बताया कि दिल्ली का वित्त विभाग जो दिल्ली जल बोर्ड को इंस्टॉलमेंट नियमित रूप से जारी करता है, उसके लिए फाइनेंस/प्लानिंग विभागों से अलग-अलग आपत्ति और सवाल आए, जिनका जल्द से जल्द जवाब दिया गया, लेकिन फिर भी जल बोर्ड का पैसा जारी नहीं किया गया.

वित्त सचिव ने बैठक में शामिल होने से किया मना : आतिशी

15 नवंबर को इस मामले के समाधान के लिए आतिशी ने वित्तमंत्री के तौर पर बैठक बुलाई, लेकिन वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया. अगस्त 2023 में दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी इंस्टॉलमेंट जारी करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक जारी नहीं की गई. 17 नवंबर को दिल्ली जल बोर्ड ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने साफ कह दिया कि वह काम बंद कर देंगे. आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित करने और उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की. मांग की कि दिल्ली जल बोर्ड का बकाया जल्द से जल्द जारी किया जाए.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDTV Powerplay मंच पर Pappu Yadav का धमाकेदार भोजपुरी गाना! Bihar Politics
Topics mentioned in this article