बेहतर हुई दिल्ली की हवा, AQI में सुधार के साथ ही हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां

बेहतर हुई दिल्ली की हवा, AQI में सुधार के साथ ही हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

Delhi AQI: देश की राजधानी दिल्ली में सांसों पर गहराया संकट अब झंटने लगा है. बीते तीन सप्ताह से दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित थी. आलम यह था कि सरकार को 50 प्रतिशत वर्क फ्रार्म होम, निर्माण कार्यों पर रोक, पुरानी गाड़ियों की आवजाही पर रोक सहित कई पांबदियां लगानी पड़ी थी. लेकिन अब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले 3 दिनों से सुधर रहा है. बुधवार को दिल्ली का AQI 327 दर्ज किया गया. ऐसे में दिल्ली में GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई है.

इसके अलावा, IMD/IIT'M के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI बहुत खराब श्रेणी में बना रहेगा. तदनुसार, उप-समिति ने चरण-III ('गंभीर' वायु गुणवत्ता) के अंतर्गत कार्रवाई करने के अपने 11.11.2025 के आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया.
 

खबर अपडेट की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: रायसेन में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में चक्काजाम, भारी बवाल