दिल्ली में महिला पर 7 साल की गोद ली हुई बेटी के साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर के पुरम थाने को 9 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपनी दत्तक बेटी का शारीरिक उत्पीड़न किया है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के आर के पुरम इलाके में एक महिला और उसके बेटे द्वारा सात वर्षीय दत्तक पुत्री का उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि केंद्र सरकार के एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली 50 वर्षीय आरोपी महिला फरार है. उसके बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बच्ची के बायोलॉजिकल माता-पिता आरोपी महिला के रिश्तेदार हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर के पुरम थाने को 9 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपनी दत्तक बेटी का शारीरिक उत्पीड़न किया है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे.

अधिकारी ने कहा कि लड़की की चिकित्सकीय जांच की गई और भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि लड़की को बाल कल्याण केंद्र भेज दिया गया है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: जानें Pragya Singh Thakur समेत 7 लोगों पर क्या है आरोप |2008 Blast Case
Topics mentioned in this article