दिल्ली-एनसीआर में फिर आफत की बारिश, जगह-जगह जलजमाव, सड़कों पर रेंग रहे वाहन

दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. सुबह में भी कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली और इस वजह से दिल्ली के मिंटो रोड, आईटीओ, मेहरोली-बदरपुर रोड और धौलाकुंआ जैसे इलाकों में पानी भर गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार रात को जोरदार बारिश होने के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. सुबह में भी कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली और इस वजह से दिल्ली के मिंटो रोड, आईटीओ, मेहरोली-बदरपुर रोड और धौलाकुंआ जैसे इलाकों में पानी भर गया है. 

दिल्ली वासियों को सड़कों पर मिल सकता है जाम

ऐसे में सुबह-सुबह ऑफिसों के लिए निकल रहे लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. एक ओर जहां बारिश होने के बाद दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर जलभराव की स्थिति लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आई है. 

Advertisement
Advertisement

दिनभर हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आईएमडी के फॉरकास्ट के मुताबिक आज दिन भर में दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 अगस्त और 30 अगस्त को भी हल्की बारिश होते रहने की संभावना है. इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. 2 सितंबर और 3 सितंबर को बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है. 

Advertisement

अन्य राज्यों में भी बारिश से बुरा हाल

बता दें कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. राजस्थान के कई हिस्सों में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC
Topics mentioned in this article