दिल्ली का मौसम : हल्की बारिश होने से तापमान रहेगा 42 डिग्री, लू नहीं चलेगी

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है. बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से एक डिग्री कम था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश...
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में (Delhi Rain) बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है. बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से एक डिग्री कम था. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि शहर में बृहस्पतिवार को बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार हैं. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 46 प्रतिशत दर्ज की गई.

देश में मॉनसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी जिससे भरपूर कृषि उत्पादन और मुद्रास्फीति पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाताओं से कहा कि मॉनसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसदी रहने की संभावना है.

आईएमडी ने अप्रैल में कहा था कि देश में सामान्य वर्षा होगी जो दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी, जो कि 1971-2020 तक के 50-वर्ष की अवधि में प्राप्त औसत वर्षा है. पूरे देश का दीर्घकालिक अवधि औसत 87 सेंटीमीटर है. महापात्र ने कहा कि मॉनसून के लिहाज से प्रभाव वाले क्षेत्र - गुजरात से लेकर ओडिशा तक के राज्य जो कृषि के लिए वर्षा पर निर्भर हैं - में दीर्घावधि औसत के 106 प्रतिशत से अधिक सामान्य वर्षा का अनुमान है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने की संभावना है. यह लगातार चौथा वर्ष है जब भारत में सामान्य मॉनसून का अनुभव होने की संभावना है। इससे पहले, भारत में 2005-08 और 2010-13 में सामान्य मॉनसून देखा गया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article