GNCTD एक्ट के बाद सरकार के आदेश नहीं सुनते अफसर : दिल्ली मंत्री आतिशी

आतिशी ने यह भी कहा की यह फंड के मामले GNCTD एक्ट आने के बाद से ही शुरू हुए है, क्योंकि दिल्ली सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी अफसर सरकार की बात ही नही मानते है, आतिशी जो खुद वित्त मंत्रालय भी संभालती है के खुद 3 बार आदेश देने के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड का फंड रुका हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियां रोज ही केजरीवाल सरकार पर दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले करने का आरोप प्रत्यारोप लगा रही है, इसी के चलते आज दिल्ली की जलमंत्रि आतिशी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए आज एक प्रेस वार्ता की और बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CAG को पिछले पंद्रह (15) साल का स्पेशल ऑडिट करने के आदेश दिए है.

आतिशी ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा की केजरीवाल सरकार शुरू से ही इस देश में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ है और आगे भी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ ही लड़ते रहेंगे, उनकी सरकार हमेशा से पारदर्शिता में भरोसा रखती है, इसलिए ही इन झूठे आरोपों के खिलाफ तुरंत ही CAG को ऑडिट करने के निर्देश दे दिए.

कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए आतिशी ने यह भी कहा की यह फंड के मामले GNCTD एक्ट आने के बाद से ही शुरू हुए है, क्योंकि दिल्ली सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी अफसर सरकार की बात ही नही मानते है, आतिशी जो खुद वित्त मंत्रालय भी संभालती है के खुद 3 बार आदेश देने के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड का फंड रुका हुआ है.

ये भी पढ़ें:- 
Chhindwara: BJP और कांग्रेस समर्थक में लगी थी चुनावी शर्त, जीत में मिले एक लाख रुपए से करेंगे ये बड़ा काम

अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी जारी, मार्केट कैप में जोड़े 64,500 करोड़ रुपये

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति
Topics mentioned in this article