दिल्ली जल संकटः दिवाली पास, कब आएगा पानी, जानिए क्या है अपडेट

दिल्ली जल बोर्ड का सोनिया विहार वाटर वर्क्स बंद है. इस वाटर वर्क्स के बंद होने की वजह से एनडीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पीने का पानी उपलब्ध न होने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में दिवाली की रौनक अलग ही देखने को मिल रही है और इस वजह से लोगों में अलग उत्साह और खुशी है लेकिन इसी बीच दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड का सोनिया विहार वाटर वर्क्स बंद है. इस वाटर वर्क्स के बंद होने की वजह से एनडीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पीने का पानी उपलब्ध न होने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

इन हिस्सों में हो सकती है पानी की समस्या

जोर बाग, लोधी कॉलोनी, बी.के. दत्त कॉलोनी, कर्बला, अलीगंज, गोल्फ लिंक, भारती नगर, पंडारा पार्क, पंडारा रोड, बापा नगर, काका नगर, हाई कोर्ट, लक्ष्मीबाई नगर, ईस्ट किदवई नगर, वेस्ट किदवई नगर, तुगलक क्रिसेंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, रविंदर नगर, खान मार्केट, लोधी एस्टेट, अकबर रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वीराज रोड, तीस जनवरी रोड, शाहजहाँ रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. 

इन नंबरों पर कॉल करके मगाएं पानी का टैंकर

एनडीएमसी ने निवासियों से इस दौरान पानी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही यदि पानी के टैंकरों या फिर पानी की ट्रॉलियों की किसी को जरूरत है या इसका अनुरोध करना है तो इसके लिए निवासी पालिका परिषद के काली बाड़ी मार्ग स्थित एनडीएमसी जल आपूर्ति नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. इसके टेलीफोन नंबर 23743642 और 9717844584 हैं.  आप टोल-फ्री नंबर 1533 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

31 अक्टूबर तक रह सकती है पानी की समस्या

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक 31 अक्टूबर तक दिल्लीवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली में कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई की जाती है. हालांकि, भारगथी प्लांट और सोनिया विहार प्लांट में पानी मुख्य रूप से गंग नहर से आता है. यूपी सिंचाई बोर्ड 12 से 31 अक्टूबर तक इसकी मरम्मत कर रहा है. इस वजह से प्लांट को बंद किया गया है और ऐसे में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पानी की आपूर्ति यमुना नदी से की जाएगी लेकिन यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर ज्यादा होने की वजह से इसे साफ करने में परेशानी हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV