दिल्ली: VIP नंबर प्लेट वाली BMW कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मालिक गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह BMW कार के टायर का फटना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के महिपालपुर इलाके में एक बाइक सवार को कुचलने वाली लग्जरी कार के चालक को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शहर के पंजाबी बाग निवासी सुनील (40) के रूप में हुई है.

पुलिस की जांच से पता चला कि कार पुरानी थी, जिसके शीशे पर दिल्ली छावनी बोर्ड का स्टीकर और वीआईपी प्लेट लगी थी. हालांकि, सुनील ने आरोपों से इनकार किया और दुर्घटना के दौरान साइट पर अपनी उपस्थिति से इनकार किया.

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र महिपालपुर में रविवार को एक महंगी कार की चपेट में आने से शुभेंदु चटर्जी की मौत हो गयी थी. मृतक की दोस्त सारिका ने एएनआई को बताया कि शुभेंदु समूह के साथ साइकिल चलाता था, लेकिन जब घटना हुई तो वह अकेले साइकिल चला रहा था.

रविवार सुबह जब यह हादसा हुआ उस दौरान भी सुबेंदु धौलाकुआं तक ही जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले फिलहाल उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे यह हादसा हुआ है. साथ ही घटना को लेकर हादसे की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह BMW कार के टायर का फटना है. टायर फटने की वजह से चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने सामने चल रहे साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक घायल शख्स को पास के अस्पताल तक लेकर गया जहां बाद में डॉक्टरों की टीम ने साइकिल सवार सुबेंदु को मृत घोषित कर दिया.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Satta Bazar में किसका चला जादू? Trump और Kamala पर सटोरियों की राय क्या?
Topics mentioned in this article