उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोने और अन्य कीमती धातुओं की तलाश में सीवर में उतरे दो लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रलोक के निवासी शाहिद (47) और नांगलोई के रहने वाले रवि (27) के रूप में हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार दोपहर लॉरेंस रोड पर हुई जहां अपने परिवारों के साथ रहने वाले शाहिद और रवि सोना व अन्य धातुओं की तलाश में एक सीवर लाइन के अंदर गए थे. अधिकारी ने कहा कि वे दोनों सीवर लाइन में धातुओं की खोज करते थे. उन्होंने कहा कि वे कचरे से धातु निकालकर उन्हें बाजार में बेचते थे.
पुलिस ने यह भी कहा कि आसपास सोना और अन्य आभूषण की कई निर्माण इकाइयां स्थित हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया संदेह है कि उनकी मौत जहरीली गैस के कारण हुई. उन्होंने बताया कि शव परीक्षण के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें- सीवर में 8 घंटे तक फंसे रहे Puppy, इस तरह बचाई गई जान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)