दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो ग्राम सभा की ज़मीन बेचकर और उसे गिरवी रखकर धोखाधड़ी कर रहे थे. आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर के सिंह के मुताबिक एक फाइनेंस कंपनी की तरफ से शिकायत मिली कि कुछ लोगों ने बुराड़ी गांव के कमालपुर माज़रा गांव की 8064 वर्ग मीटर ज़मीन उनके यहां 35.50 लाख में गिरवी रखी है.
आरोपियों ने भूमि के लिए शिकायतकर्ता के पक्ष में रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी और अन्य दस्तावेजों को भी सौंपा है. बाद में, जब आरोपी ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया, तो भुगतान न करने पर शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा गिरवी रखी संपत्ति को बेचने का प्रयास किया. तब यह पता चला कि उक्त संपत्ति पहले ही कई अन्य व्यक्तियों को बेची जा चुकी है. अन्य शिकायतकर्ता और गवाहों के बयान ने आरोपी व्यक्ति धीरज त्यागी, शिव कुमार त्यागी और सुनील त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू की.
दिल्ली : क्राइम सीरियल से सीखकर और रेनकोट पहनकर टॉय पिस्टल से करते थे लूटपाट, 2 गिरफ्तार
जांच के दौरान आरोपी व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता और अन्य व्यक्तियों के पक्ष में दिए गए मूल दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि ये ज़मीन ग्राम कमलापुर माजरा, बुराड़ी, दिल्ली में स्थित ग्राम सभा की लगभग 32 बीघा भूमि है. ये भी पता चला कि आरोपियों के खिलाफ बुराड़ी थाने में इसी ज़मीन को लेकर धोखाधड़ी के कई केस भी दर्ज हैं.
आरोपी व्यक्तियों ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम कमालपुर माजरा, बुराड़ी, दिल्ली में ग्राम सभा की भूमि को गलत तरीके से बेचा. आरोपितों ने उसी जमीन को गिरवी रखकर फाइनेंस कंपनी से कर्ज भी ले लिया और एक आरोपी से गवाह और गारंटर के तौर पर साइन करवा लिया. पुस ने इस मामले में 2 आरोपियों सुनील त्यागी और शिव कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है.