दिल्ली के दो बाजार बंद कराए गए (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:
कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है.करावल नगर के उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि सोनिया विहार पुश्ता चार 1/2 शनि बजार ब्लॉक-ई और जौहरीपुर शनि बाजार रोड, करावल नगर को एक जनवरी शाम चार बजे से दो जनवरी सुबह 10 बजे तक अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है
Featured Video Of The Day
India-UK Trade Deal: PM Modi की ब्रिटेन में ट्रेड डील ऐसे बढ़ा देगी चीन की मुश्किल? | NDTV India