कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण दिल्ली के दो बाजार बंद

कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दिल्ली के दो बाजार बंद कराए गए (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है.करावल नगर के उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि सोनिया विहार पुश्ता चार 1/2 शनि बजार ब्लॉक-ई और जौहरीपुर शनि बाजार रोड, करावल नगर को एक जनवरी शाम चार बजे से दो जनवरी सुबह 10 बजे तक अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Red Fort Blast 2025: आतंकी उमर के 2 फोन का क्या राज? NIA ने निकला VIDEO | Delhi
Topics mentioned in this article