दिल्ली: बच्चों के झगड़े से हुए विवाद में दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे,चार गिरफ्तार

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों गुटों के बीच बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर विवाद हुआ. दोनों गुटों के बीच शनिवार शाम 7 बजे ये झड़प हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में दो गुटों के बीच झड़प का एक मामला सामने आया है. घटना सराय काले खां के पास एक बस्ती की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इस झड़प मे 6 लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि घटना में एक नाबालिग पर चाकू से हमला किया हुआ है. जिसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों गुटों के बीच बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर विवाद हुआ. दोनों गुटों के बीच शनिवार शाम 7 बजे ये झड़प हुई. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता बस्ती में रहने वाले दो समुदाय के बच्चों के बीच पहले आपसी झगड़ा शुरू हुआ. इसके बाद एक समुदाय के बच्चों ने वेद प्रकाश उर्फ बेदू को फोन करके घटना की सूचना दी. जिसके बाद शाम के समय अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बस्ती में पहुंचा. इसके बाद उसने चाकू और डंडों से दूसरे समुदाय के लड़कों पर हमला बोल दिया.

इस हमले में महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना का मुख्य आरोपी बेदू अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article