दिल्ली में ब्लैक फंगस के केसों की संख्या 944, सीएम केजरीवाल बोले- टीके की बहुत कमी

Delhi Black Fungus: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा  कि इसके टीके की बहुत कमी है. परसों करीब 1000 के करीब टीके आए थे जबकि यह तो कुछ भी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली में ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले टीके की कमी
नई दिल्ली:

Delhi Black Fungus: दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने के बीच ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके कुल मामले 944 हो गए हैं. जिनमें 650 मामले दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में जबकि 300 केंद्र सरकार के अस्पतालों में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके टीके की बहुत कमी है. परसों करीब 1000 के करीब टीके आए थे जबकि यह तो कुछ भी नहीं है, क्योंकि 1 दिन में एक आदमी को तीन से चार टीके की ज़रूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली के लिए कोई टीका नहीं आया.  

Read Also: गाजियाबाद में येलो, ब्लैक और व्हाइट फंगस से संक्रमित मरीज की मौत

बताते चलें कि 21 मई को दिल्ली में म्यूकोरमाइकोसिस के करीब 200 मामले थे, जबकि 26 मई को इनकी संख्या 620 हो चुकी थी. आज जारी आंकड़ों में यह हजार की संख्या से चंद कदम दूर दिखाई दे रहा है. 27 मई को दिल्ली सरकार ने इसके लिए नोटीफिकेशन जारी कर ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित कर दिया था. दिल्ली से पहले कई राज्य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं. 

Read Also: "हम नरक में जी रहे हैं, हम असहाय हैं..." : ब्लैक फंगस की दवा की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट

Advertisement

जहां एक तरफ मामले बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसके इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले टीकों की किल्लत का दौर भी जारी है. हाल ही में राजस्थान ने भी इसके टीकों की कमी की जानकारी दी थी. इसके इलाज के लिए डॉक्टर लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी नाम के इंजेक्शन का उपयोग करते हैं. इस दवा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने पांच और कंपनियों को इसे बनाने का लाइसेंस दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article