चोरी के शक में फार्महाउस मालिक ने युवक को पीटा, फिर कुत्तों ने काटा, सड़क पर हुई मौत

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक फार्महाउस के मालिक ने चोरी के शक में एक शख्स पर डंडे से हमला कर दिया. घायल शख्स जब जान बचाने के लिए बाहर भागा तो उस पर कुत्तों ने हमला कर काट लिया. घायल शख्स कई घंटे बाहर ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने फार्महाउस के मालिक प्रकृति संधू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया
नई दिल्ली:

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक फार्महाउस के मालिक ने चोरी के शक में एक शख्स पर डंडे से हमला कर दिया. घायल शख्स जब जान बचाने के लिए बाहर भागा तो उस पर कुत्तों ने हमला कर काट लिया. घायल शख्स कई घंटे बाहर ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू की और फार्महाउस के मालिक प्रकृति संधू, फार्महाउस के सिक्योरिटी गार्ड बिनोद ठाकुर और उसके बेटे रोहित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक 16 साल का संदीप महतो अपने पिता के साथ समालखां में रहता है, उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं. वो बुधवार सुबह करीब 11 बजे अपने 2 दोस्तों के साथ कापसहेड़ा के एक फार्महाउस में घुस रहा था. फार्महाउस के गार्ड को शक हुआ कि ये चोरी करने आये हैं.

इसी बीच फार्महाउस का मालिक प्रकृति संधू भी आ गया. इसी बीच संदीप के साथी तो भाग गए लेकिन संदीप को फार्महाउस के मालिक ने पकड़ लिया और डंडे से हमला कर दिया, जिससे संदीप के सिर में चोट लग गयी. इसके बाद संदीप जान बचाने के लिए फार्महाउस के बाहर भागा लेकिन बाहर जाते ही उस पर कुत्तों ने हमला कर काट लिया. संदीप फार्महाउस के बाहर ही कई घंटे पड़ा रहा और उसकी मौत हो गयी.

पुलिस के मुताबिक 4:30 बजे वहां से नबाब अंसारी नाम का शख्स निकल रहा था, उसने शव देखकर पुलिस को फोन किया और फिर पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी फार्महाउस मालिक की तलाश शुरू कर दी.

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट
Topics mentioned in this article