राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह धुंध रही और मौसम भी ठंडा रहा. साथ ही न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आनंद विहार, बवाना, मुंडका और पंजाबी बाग के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में रहा. वहीं 28 निगरानी केंद्रो पर एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा. पराली में आग लगाने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच, वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्तों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.
दिल्ली के लिए यह चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 से अधिक हो चुका है. स्वास्थ्य पेशेवरों का कहना है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और फेफड़ों की समस्याएं बढ़ सकती हैं. सुबह 10 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया. 24 घंटे का औसत AQI बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था. शहर के कई इलाकों जैसे पंजाबी बाग (416), बवाना (401), मुंडका (420) और आनंद विहार (413) में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि शहर सरकार लगातार पांच दिनों तक 400 अंक से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज करने वाले क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाएगी. सरकार ने वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" लॉन्च किया है और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी बसें किराए पर लेने की योजना बनाई है. पड़ोसी गाजियाबाद में AQI 230, फ़रीदाबाद में 324, गुरुग्राम में 230, नोएडा में 295 और ग्रेटर नोएडा में 344 था.
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया कि सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 90 फीसदी थी. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें : EXPLAINER : आखिर ED के समन के बाद कितनी बार पेशी से बच सकता है कोई
ये भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा तीन हैंडबैग लेकर एथिक्स कमेटी के सामने पहुंचीं, घूस लेकर सवाल पूछने पर पूछताछ