दिल्ली : शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल से कूदकर वैज्ञानिक ने दी जान!

मृतक का शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला. मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मलिक के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानकारी के मुताबिक मृतक इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत थे
नई दिल्ली:

दिल्ली के शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदने से एक वैज्ञानिक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत थे. मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मलिक के रूप में हुई है. मृतक का शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला. 

दिल्ली पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की पड़ताल की तो मृतक की पहचान राकेश मलिक के रूप में हुई.

डीसीपी ने बताया कि संसद मार्ग थाने के अधिकारियों की एक टीम और एम्बुलेंस के साथ अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची. आगे की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:
हरियाणा में रेंज रोवर एसयूवी ने कार को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत; आरोपी महिला गिरफ्तार
यूपी: शादी में छाया मातम, पंडाल में जनरेटर की तार से करंट लगाने से युवक की मौत
फ्लाईओवर से गिरकर कार सवार महिला की मौत, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में आर्थिक तंगी से परेशान मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या

Featured Video Of The Day
Abu Katal Singhi Killed: 26/11 Mumbai Attack का Mastermind आतंकी अबु कताल कौन था? | Hafiz Saeed