दिल्ली रोहिणी ब्लास्ट मामले में मिली बड़ी लीड, सफेद टी-शर्ट में दिखा संदिग्ध

दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने की कोशिशें जारी

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक हाई इंटेंसिटी का बम धमाका हुआ. ये इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक दुकानों और मकानों के टाइल्स और शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत ये रही कि ये ब्लास्ट सुबह उस वक्त हुआ, जब वहां लोग मौजूद नहीं थे. अब एनआईए समेत शीर्ष जांच एजेंसियां इस विस्फोट के सुरागों को पता लगाने में जुटी हुई हैं. इस बीच इस मामले में एक बड़ी लीड़ मिलने की जानकारी सामने आ रही है.

CCTV फुटेज में सफेद टी-शर्ट पहने दिखा संदिग्ध

CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हुए मौके पर देखा गया है. धमाके से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोटक को पॉलीथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था. विस्फोटक लगाने के बाद गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने आस-पास और सामने के बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल के पास 2 संदिग्ध लोगों की हलचल दिखाई दी हैं, हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि इस धमाके में उनकी कोई भूमिका है या नहीं.

इस मामले में दर्ज एफआईआर में क्या बताया गया

इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें लिखा है कि विस्फोट के कारण स्कूल की बाउंड्री वॉल में छेद हो गया इसके अलावा, सीआरपीएफ स्कूल के सामने की दुकानों के खिड़की के शीशे और साइनबोर्ड विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गए. साइट के पास एक सफेद पाउडर बिखरा हुआ पाया गया. जिसके बाद इलाके को तुरंत घेर लिया गया और सीनियर अधिकारियों को स्थिति के बारे में सूचित किया गया. इस बीच, वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. अब तक की गई जांच से, घटनास्थल की जांच के दौरान एक अज्ञात विस्फोटक पदार्थ के कारण विस्फोट का मामला पाया गया है.

Advertisement

ब्लास्ट से जुड़े कई सवालों के जवाब खोजने की कोशिश 

विस्फोट के बाद एनआईए, एनएसजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से सैंपल इकठ्ठा किए. ये धमाका कैसे हुआ, इसकी तह में जाने की कोशिश की जा रही है. धमाके की गुत्थी इसलिए भी उलझती जा रही है. क्योंकि घटनास्थल पर कोई मेटल, कंटेनर, बॉल बेयरिंग, छर्रे या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान होने का सबूत नहीं मिला. धमाका कितना जोरदार था कि आसपास के कांच के शीशे टूट गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News
Topics mentioned in this article