दिल्ली दंगों में पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने के आरोपी ने कहा, मारने का नहीं बल्कि डराने का इरादा था

पठान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने यह दर्शाने के लिए कि पुलिसकर्मी की हत्या का प्रयास नहीं किया गया, अदालत में इस घटना का 26 सेंकड की एक वीडियो क्लिप चलाई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शाहरुख पठान की हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी
नई दिल्ली :

उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-east Delhi) में पिछले साल फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों (Communal rights) के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने के आरोपी शाहरुख पठान ने गुरूवार को एक अदालत से कहा कि उसने पुलिसकर्मी पर गोली नहीं चलायी और उसका इरादा पुलिसकर्मी को मारने का नहीं था बल्कि वह केवल डराना चाहता था. हालांकि, इस दावे पर अभियोजन पक्ष ने विरोध जताया. पिछले साल हुए दंगों के दौरान पठान के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.  शहरुख पठान को तीन मार्च, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. पठान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने यह दर्शाने के लिए कि पुलिसकर्मी की हत्या का प्रयास नहीं किया गया, अदालत में इस घटना का 26 सेंकड की एक वीडियो क्लिप चलाई. वकील ने कहा कि आरोपी ने दो राउंड गोली चलाई, जिसमें से एक हवा में जबकि दूसरी दायीं ओर चलायी गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी की दहिया से बहस हुई और वह वापस लौट गया.

इसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने वकील को दोबारा वीडियो चलाने को कहा और हवा में गोली चलाए जाने से ठीक पहले पठान की पिस्तौल की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया. न्यायाधीश ने कहा, '''' बंदूक (पिस्तौल) की स्थिति को देखिये. इसका निशाना सीधा है (दहिया पर). जब वह निशाना साध रहा है, तो बंदूक सीधी है.'' हालांकि, बचाव पक्ष की वकील ने स्पष्टीकरण दिया कि दोनों बार चलायी गई गोली का निशाना हेड कांस्टेबल नहीं थे. उन्होंने कहा, '' राज्य का मामला दहिया पर आधारित है. वह संभावित पीड़ित हैं और उन पर गोली नहीं चलायी गई. पहली गोली हवा में और दूसरी गोली दायीं ओर चलायी गई. ''

दिल्ली दंगे: ‘सोचा समझा हमला', अदालत ने चार आरोपियों पर हत्या का आरोप तय किया

वहीं, पुलिस की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक अनुज हांडा ने कहा कि आरोपी ने साफ तौर पर पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानी थी. बचाव पक्ष की दलीलों का विरोध करते हुए हांडा ने कहा, '' बंदूक (पिस्तौल) को शिकायकर्ता के सिर से थोड़ा नीचे ताना गया. कई गोलियां चलाने के कारण पीछे हटने की वजह से उसका हाथ ऊपर की ओर जा रहा है. ''

Advertisement

दिल्ली दंगे पूर्वनियोजित थे, पहले से प्लान की गई साजिशः दिल्ली हाई कोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article