Delhi Riots: पुलिस की कार्रवाई पर AAP ने उठाए सवाल, दिया कोर्ट की टिप्पणी का हवाला

दिल्ली दंगों में एक दुकान की लूटपाट से जुड़े मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई समेत तीन आरोपियों को बरी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली दंगों पर पुलिस की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में एक दिन पहले दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी. मामले में कोर्ट ने दोषी नहीं पाए जाने पर पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई समेत तीन आरोपियों को बरी किया था. कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई और कहा था, “पुलिस का प्रभावी जांच का इरादा नहीं”. “कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी ने केवल अदालत की आंखों पर पट्टी बांधने की कोशिश की है और कुछ नहीं. ये मामला करदाताओं की गाढ़ी कमाई की भारी बर्बादी है. इस मामले की जांच करने का कोई वास्तविक इरादा नहीं है.”

कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया है. AAP प्रवक्ता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. मामले में हुई गिरफ्तारियों पर भी AAP नेता ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश की हर कोर्ट दिल्ली पुलिस से सवाल पूछ रही है. शुरुआत में दिल्ली हाई कोर्ट ने भड़काऊ बयान पर एक्शन न लेने पर सवाल पूछे थे. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि पुलिस के कॉन्स्टेबल को गवाह के तौर पर ला रहे हैं तो ऐसा लगता है कि गवाह फर्जी हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
दिल्ली हिंसा मामले में पहला फैसला, दंगा भड़काने, लूटपाट का आरोपी बरी
दिल्‍ली दंगे : दिल्‍ली पुलिस पर 25,000 का जुर्माना, कोर्ट ने कहा - जांच में बरती ढिलाई
दिल्ली दंगे : पूर्व 'AAP' पार्षद ताहिर हुसैन को ज़मानत से अदालत का इंकार

Advertisement

आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कमजोर इन्वेस्टिगेशन पर कोर्ट ने फिर से सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली पुलिस दंगे के मामले में ठीक से जांच नहीं करना चाह रही है. 750 में से 35 केस में चार्जशीट दाखिल हुई है, इसलिए कोर्ट सवाल खड़े कर रही है कि दिल्ली पुलिस जांच नहीं करना चाहती है. स्पष्ट है कि क्यों उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के वकील तैनात करने से मना किया. दिल्ली पुलिस का दिल्ली दंगों की जांच का इरादा नहीं है.

Advertisement

उन्होंने पूछा कि दिल्ली पुलिस दंगों में किसे बचा रही है. सभी गिरफ्तारियों पर बड़े सवाल खड़े होते हैं.

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India
Topics mentioned in this article