दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें, 11486 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,486 केस सामने आए वहीं पॉजिटिविटी रेट 16.36% हो गया है. कोविड टेस्ट बढ़ने से नए मामले बढ़े हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटों में 45 मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,486 केस सामने आए वहीं पॉजिटिविटी रेट 16.36% हो गया है. कोविड टेस्ट बढ़ने से नए मामले बढ़े हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में 45 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.44 फीसदी रही. तीसरी लहर में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं. 5 जून के बाद एक दिन में इतनी ज्यादा मौत हुई हैं. राजधानी में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,586 हो चुकी है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज हैं. तीसरी लहर में अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की जरूरत कम पड़ रही है, लिहाजा ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.

Advertisement

Covid-19 : भारत में कोरोना के 3.37 लाख नए मामले, ओमिक्रॉन के केस 10 हजार पार

फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.28 फीसदी है, वहीं रिकवरी दर 95.27 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 11,486 नए केस सामने आने से राजधानी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 17,82,514 हो गया है. वहीं 24 घंटे में 14,802 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 16,98,335 हो गया है.

कोरोना से जंग के बीच UP में सभी स्कूल और कॉलेज अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे

राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 70,226 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,01,748
(RTPCR टेस्ट 56,551 एंटीजन 13,675) हो गया. दिल्ली में फिलहाल कुल 43,457 कंटेन्मेंट जोन हैं.

Advertisement

Video: लगातार दूसरे दिन भी देश में सामने आने कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi Airport Roof Collapse में एक शख़्स की मौत, कई घायल, ज़िम्मेदार कौन?