दिल्ली में 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. 20 फरवरी को 570 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में भी कम देखने को मिली है.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में शनिवार की तुलना में 12 फीसदी इजाफा हुआ है. कोविड-19 के 517 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी की भी कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में भी कम देखने को मिली है, वह 5.33 फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी हो गई है. 

बता दें, 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. 20 फरवरी को 570 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए थे. वहीं, दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1518 है, जो कि 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. 3 मार्च को दिल्ली में 1588 सक्रिय मरीज थे.

रविवार को आए नये मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 18,68,550 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 26,160 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: हर तरफ घना कोहरा.. और प्रदूषण की मार, दिल्ली में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर, GRAP-4 लागू
Topics mentioned in this article