दिल्ली में लगातार छठे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, सामने आए 21 नए मामले

सक्रिय मरीजों की संख्या 326 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 96 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां अब तक  25,089 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21 नए केस दर्ज किए गए हैं, कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई. सक्रिय मरीजों की संख्या 326 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 96 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

- 24 घंटे में सामने आए 21 केस, कुल आंकड़ा 14,39,358
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 22 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,943
- 24 घंटे में हुए 48,870 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,86,08,161 (RTPCR टेस्ट 43,504 एंटीजन 5366)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 104
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,53,573 पर पहुंच गयी जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,51,980 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो 218 दिनों में सबसे कम है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
MS Dhoni ने Retirement की अफवाहों पर दिया स्पष्ट जवाब: 'शरीर तय करेगा आगे खेलूंगा या नहीं...'
Topics mentioned in this article