दिल्ली में डेंगू के मामलों ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 5270 से ज्यादा केस आए सामने

2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2,570 नए मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 5,270 के पार पहुंच गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 5,270 के पार पहुंच गए हैं. स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2,570 नए मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. 

डेंगू से ठीक हुए मरीज को हुआ ब्लैक फंगस, दिल्ली के अस्पताल में सामने आया दुर्लभ मामला

स्थानीय निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, जबकि 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे.

शहर में 2015 डेंगू की स्थिति बहुत खराब थी. उस साल राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के महज एक महीने, अक्टूबर में 10,600 मामले आए थे. 1996 के बाद 2015 डेंगू के लिहाज से दिल्ली के लिए सबसे खराब साल रहा था. दिल्ली में इस साल नवंबर में 1 से 13 तारीख के बीच डेंगू के 3,740 मामले आए हैं.

शहर में अक्टूबर में डेंगू के 1,196 मामले आए जो पिछले चार साल में इस महीने में सबसे ज्यादा मामले हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, डेंगू से नौ लोगों की मौत हुई है.

प्रयागराज में डेंगू का कहर, सरकारी अस्पतालों में 872 मरीज भर्ती

बच्‍चों में ज्‍यादा आ रहे डेंगू के मामले, जानिए क्‍या हैं लक्षण और कैसे रखें बचाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 20 | Vijay Shah पर Chirag Paswan का बड़ा बयान | Colonel Sofiya Qureshi | SC | SIT
Topics mentioned in this article