दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले, 22 मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक केस

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले सामने आए हैं. 22 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 2.44% है जो कि 24 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले सामने आए हैं. 22 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 2.44% है जो कि 24 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.दिल्‍ली में इस समय कोविड के एक्टिव केसों की संख्‍या 4410 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण यहां अब तक 25107 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. कोविड पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी है. वैसे पिछले घंटों में दिल्‍ली में 467 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए हैं.  

दिल्‍ली में कोरोना मामलों से जुड़ी खास बातें 

-1700 के पार हुए दिल्ली में कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 2 फीसदी से ज्यादा

-24 घण्टे में आए 1796 नए मामले, करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
(22 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 22 मई को आए थे 2260 केस)

-2.44 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
(संक्रमण दर 24 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 24 मई को 2.52 थी पॉजिटिविटी)

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या चार हजार के पार, 4410 हुई संख्या, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा
(9 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 9 जून को 4511 था आंकड़ा)

-लगातार तीसरे दिन नहीं हुई कोई मौत, 25,107 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 2284 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.30 फीसदी

- रिकवरी दर 97.96 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 1796 केस, कुल आंकड़ा 14,48,211

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 467 मरीज, कुल आंकड़ा 14,18,694

24 घंटे में हुए 73,590 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,27,24,935
(RTPCR टेस्ट 62,812 एंटीजन 10,778)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 914

- कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी

दक्षिण भारत में भी कोविड मामलों में जबर्दस्‍त उछाल, केरल में 2,676 और कर्नाटक में 832 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में विदेश से आए 27 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया गया. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 226 मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में ही कुल 159 कोरोना मरीजों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया, इनमें से 135 दिल्ली के रहने वाले हैं और 24 मरीज दिल्ली से बाहर के हैंइन 226 मरीजों में से 40 मरीज सस्पेक्ट्स हैं, 101 मरीजों को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है, इन सभी को हल्के कोरोना लक्षण हैं, जबकि 82 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ एडमिट किया गया है, इन्हें सामान्य कोरोना लक्षण हैं और 3 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट किया गया हैृ.

भारत में भी  रोजाना के कोरोना केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ते हुए 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले बढ़कर 1270 पहुंच गए हैं.देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई जबकि अब तक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7,585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. भारत में अब तक 3,42,66,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement
मुंबई में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले, BMC प्रशासन सतर्क

Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल
Topics mentioned in this article