दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और शाम को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई. दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में ये बारिश देखने को मिली. देर रात 11 बजे के करीब दिल्ली में फिर बारिश तेज हुई और ओले गिरे. बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवा भी चल रही थी, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई. हालांकि इस कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जरूर धीमा पड़ा.
शहर में अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ दी हैं. इसके चलते खेतों में सब्जियों के साथ ही गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. इतना ही नहीं, आम के पेड़ों में भी बौर निकलने शुरू हो गए हैं, जिन पर भी इस बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
बिहार: बेमौसम बारिश के कारण गया में बर्बाद हुई फसल