दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भारी बारिश के बीच गिरी दीवार, मां-बेटे की मौत, दो अन्य घायल

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भारी बारिश के बीच दीवार गिर गई. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई.
  • दिल्ली में भारी बारिश के बीच उपराज्यपाल आवास के पास में मंगलवार सुबह ये हादसा हुआ.
  • इस हादसे पर आम आदमी पार्टी ने सरकार और एलजी पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में भारी बारिश के बीच मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान मां-बेटे के तौर पर हुई है. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, दीवार गिरने की ये घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई.

घटना सिविल लाइंस इलाके की सहगल कॉलोनी में हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कॉलोनी में बनी करीब 15 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई. इसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. 

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह 9:40 बजे हादसे की सूचना मिली थी. बताया गया कि एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई है. दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.

पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है. मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया. 

गौतम सहगल ने आरोप लगाया कि इस हादसे का कारण कुछ प्राइवेट बिल्डर हैं, जो दीवार के पीछे कोई अवैध निर्माण कर रहे थे. उन्होंने एक दीवार बनाई थी, जिसका भार हमारी कॉलोनी की दीवार पर आया और वह बारिश के कारण अचानक गिर गई. 

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी कॉलोनी दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद यहां अवैध निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

कॉलोनी में रहने वाले दीपक खन्ना ने बताया कि बारिश के कारण कॉलोनी की दीवार गिरी थी, जिसमें दो की मौत हुई और दो घायल हो गए. स्थानीय निवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

इस घटना पर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को याद है, कुछ महीने पहले तक एलजी साब दिल्ली के कौने-कौने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढा करते थे, वीडियो बनाते, ट्वीट करते, चिट्ठियां लिखते थे. 

Advertisement

आज उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, कई लोग घायल हैं. मगर एलजी साब अभी तक मिलने भी नहीं गए. ना ट्वीट, ना फोटो, ना चिट्ठी... अब दिल्ली की चिंता खत्म हो गई क्या? ऐसा क्यों?

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. 10 मिनट की बरसात में ही दिल्ली का बुरा हाल हो गया है.

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये है बीजेपी की 4-इंजन वाली सरकार का कमाल. PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी कहां है? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी क्या कर रही हैं?

Advertisement
Topics mentioned in this article