Weather Forecast Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार से हो रही बारिश सोमवार को भी जारी (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. रविवार से हो रही रिमझिम बारिश सोमवार सुबह तक जारी है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह भी तेज बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश आगे भी जारी रह सकती है. नोएडा में रविवार रात से ही बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है और साथ ही हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास भी कराया. लगातार बारिश से तापमान में भी कमी आई है.
बरसात के चलते प्रदूषण से भी राहत मिलने के आसार हैं. रविवार से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके कारण वाहनों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरी दिल्ली के साथ हरियाणा के गुरुग्राम,गोहाना, गन्नौर, होडल, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोहाना, मानेसर, भिवानी, नूंह, रेवाड़ी, नारनौल, करनाल, रोहतक और कोसली तथा आसपास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, बुंलदशहर, शामली, अतरौली, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद, टूंडला, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा तथा राजस्थान में नदबई, भरतपुर, नगर में अगले दो घंटे बारिश जारी रहेगी.
- - ये भी पढ़ें - -
* केरल में बारिश-भूस्खलन में 21 की मौत, अगले 24 घंटे बारिश की चेतावनी, सेना बुलाई गई
* दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के साथ छाया अंधेरा
वीडियो: दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश