दिल्ली पुनीत खुराना सुसाइड केस : सीसीटीवी फुटेज ने खोली बीवी मनिका की पोल

पुनीत खुराना ने 2016 में मनिका पाहवा नाम की लड़की से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर फेमस वुडबॉक्स कैफे शुरू किया था. बिजनेस अच्छा चल रहा था लेकिन दोनों के आपसी रिश्ते शादी के एक से डेढ साल बाद ही विवादों से घिरने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

'तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे, धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा...' इसी बातचीत के बाद दिल्ली के पुनीत खुराना ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. पुनीत खुराना ने 2016 में मनिका पाहवा नाम की लड़की से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर फेमस वुडबॉक्स कैफे शुरू किया था. बिजनेस अच्छा चल रहा था लेकिन दोनों के आपसी रिश्ते शादी के एक से डेढ साल बाद ही विवादों से घिरने लगा. फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का केस कोर्ट तक पहुंचा. इस मामले में एक और राउंड बात कोर्ट में अभी होनी थी लेकिन उससे पहले ही 30 दिसंबर की रात को वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी मनिका को फोन घुमा दिया. 15 मिनट तक दोनों के बीच फोन पर खूब बहस हुईं.

कॉल रिकॉर्डिंग में यह कहते सुनाई दी मनिका

इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका को ये कहते हुए सुना गया कि, 'भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है. तू अब आप कहलाने के लायक नहीं है. मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती. सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी. तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा.'

इस कॉल के बाद पुनीत खुराना ने कर ली खुदकुशी

इसी फोन कॉल के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले पुनीत खुराना ने बेंगलुरू के अतुल सुभाष जैसा ही कदम उठा लिया. पुनीत के परिवार के मुताबिक, उनके बेटे ने मनिका से फोन पर बात करने के बाद अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसमें उसने अपनी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार वालों पर प्रॉपर्टी, बिजनेस से लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया और बाद में अपनी जान दे दी.

पुनीत के परिजनों ने लगाया ये आरोप

पुनीत के परिजनों का आरोप है कि मनिका ने तलाक का सेटलमेंट करने के लिए 70 हजार रुपये महीना देने, वकील की फीस का भुगतान करने समेत पांच मांगें रखी थीं और इन्हें पूरा ना करने पर पुनीत और उनके परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी. पुनीत का परिवार अब इंसाफ मांग रहा है. पुनीत के परिजनों ने दिल्ली की मॉडल टाउन पुलिस पर भी पुनीत का आखिरी वीडियो परिवार को ना सौंपने का आरोप लगाया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नहीं शेयर किया पुनीत का वीडियो

वहीं, दिल्ली पुलिस भी पुनीत के वीडियो बनाने की बात तो कह रही है लेकिन फोन सीज करने के पीछे जांच को वजह बता रही है. पुनीत का सुसाइड वीडियो भले ही दिल्ली पुलिस ने किसी के साथ शेयर ना किया हो लेकिन पुनीत और मनिका के झगड़े का एक सीसीटीवी वीडियो भी है. जो इस वक्त पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में मनिका, पुनीत को धमकाते हुए दिख रही हैं. वो कह रही हैं कि तेरे मोहल्ले में जाकर ढिंढोरा पीटकर आऊंगी फिर फोन पर रोना. 

Advertisement
Advertisement

अब तक एफआईआर नहीं हुई दर्ज

नए साल की शुरुआत के मौके पर देश की राजधानी से आई इस खबर ने वाकई द‍िल दहलाने का काम किया. अब इंसाफ की उम्मीद सिर्फ पुलिस की निष्पक्ष जांच पर टिकी है. अभी तक का तो अपडेट ये है कि पुलिस ने इस सुसाइड कांड में FIR तक दर्ज नहीं की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India