दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिजली सब्सिडी को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राजधानी में अभी जो पावर सब्सिडी दी जाती है, उसमें 1 अक्टूबर 2022 से बदलाव किया जाएगा. सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो इसकी मांग करेंगे.
दरअसल, अब दिल्ली में सस्ती बिजली वैकल्पिक होगी यानी अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिजली सब्सिडी चाहता है तो उसको अभी की तरह सब्सिडी वाली मुफ्त या रियायती दर वाली बिजली मिलेगी. लेकिन अगर कोई खुद को सक्षम समझता है तो वह दिल्ली सरकार को बता सकता है कि उसको बिजली सब्सिडी नहीं चाहिए और वह सामान्य दर वाली बिजली इस्तेमाल कर सकता है.
बता दें कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है. उपभोक्ताओं को वर्तमान में 200 यूनिट तक कोई बिल नहीं भरना होता है, जबकि प्रति माह 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
'अगर मैं स्कूलों को सुधार नहीं पाया तो...' : गुजरात के भरूच में बोले अरविंद केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल 15 मई को जाएंगे केरल,20-20 पार्टी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
आप नेता आतिशी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण, अरविंद केजरीवाल ने यूं की तारीफ
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भरूच में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना | पढ़ें