दिल्‍ली में प्रदूषण के कारण सांस लेना भी दूभर, लेकिन पहले की अपेक्षा मिली मामूली राहत

दिल्‍ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्‍तर घटा है, लेकिन अब भी यह बहुत ज्‍यादा है. दिल्‍ली की जहरीली हवा के कारण आम लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में तापमान बढ़ने के साथ ही हर साल प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्‍तर बढ़ने लगता है. इन सर्दियों में भी दिल्‍ली का हाल पिछली सर्दियों से अलग नहीं है. दिल्‍ली के कई इलाकों में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (Air Quality Index) आज सुबह 4 बजे 300 के पार रिकॉर्ड किया गया है. यह हालत तब हैं जब दिल्‍ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्‍पोंस सिस्टम का चौथा चरण लागू है और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा में दिल्‍ली की हवा में कुछ हद तक सुधार आया है और सबसे अच्‍छी बात ये है कि राष्‍ट्रीय राजधानी देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में नहीं है. 

देश की राजधानी पिछले कुछ दिनों से गैस चैंबर बनी हुई थी. दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का बहुत अधिक स्‍तर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इसमें कुछ सुधार हुआ है. हालांकि अब भी लोगों के लिए दिल्‍ली की जहरीली हवा में सांस लेने की मजबूरी है. दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह 4 बजे एक्‍यूआई रिकॉर्ड किया गया है. 

दिल्‍ली के इलाकों के नाम

AQI @ 4 AM

कौन सा जहर

कितना औसत 

आनंद विहार 339PM 2.5339
बवाना317PM 2.5317
चांदनी चौक250PM 2.5250
आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 262PM 2.5262
द्वारका सेक्‍टर-8303PM 2.5303
आईटीओ 231PM 2.5231
जहांगीरपुरी 321PM 2.5321
लोधी रोड 214PM 2.5214
नजफगढ़ 254PM 2.5254
नरेला 309PM 2.5309
मुंडका344PM 2.5306
पटपड़गंज 288PM 2.5288
पंजाबी बाग 316PM 2.5316
आरकेपुरम 272PM 2.5272
रोहिणी 308PM 2.5308

सबसे प्रदूषित देश के टॉप- 10 शहर 

देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में टॉप पर पश्चिम बंगाल का दुर्गापुरा है, जहां पर सुबह 4 बजे 359 एक्‍यूआई रिकॉर्ड किया गया है. वहीं इसके बाद राजस्‍थान का हनुमानगढ़ और बिहार का हाजीपुर है. दोनों जगहों पर 345--345 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है. वहीं टॉप-10 में पश्चिम बंगाल और बिहार के चार-चार शहरों के नाम हैं. वहीं राजस्‍थान और झारखंड का एक-एक शहर शामिल है. 

शहर का नामराज्‍य का नाम AQI स्‍तरAQI स्थिति 
दुर्गापुरापश्चिम बंगाल359बहुत खराब
हनुमानगढ़राजस्‍थान345बहुत खराब
हाजीपुरबिहार345बहुत खराब
आसनसोलपश्चिम बंगाल342बहुत खराब
धनबादझारखंड 339बहुत खराब
किशनगंजबिहार334बहुत खराब
अररियाबिहार333बहुत खराब
कटिहारबिहार324बहुत खराब
बैरकपुरपश्चिम बंगाल320बहुत खराब
हावड़ापश्चिम बंगाल312बहुत खराब

50 फीसदी सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर 

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रैप-4 के प्रावधानों के तहत दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे, जबकि 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. हालांकि आवश्यक सेवाओं वाले विभाग में वर्क फ्रॉम होम लागू नहीं होगा. 

दिल्‍ली में 500 के करीब पहुंच गया था एक्‍यूआई 

दिल्ली में पिछले रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई और एक्यूआई इस मौसम में पहली बार 450 को पार कर गया था. सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को एक्यूआई और भी खराब हो गया और इस मौसम का सबसे अधिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 495 दर्ज किया गया, जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने बढ़ते वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य बल (जीआरएपी) के तहत चौथा चरण शहर में लागू कर दिया.

Featured Video Of The Day
Sambhal Stone Pelting मामले में SP का बड़ा बयान, हालात की दी जानकारी
Topics mentioned in this article